अवैध रेत परिवहन करते हुए पुलिस ने 13 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा।
अवैध रेत परिवहन करते हुए पुलिस ने 13 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा।

थाना सिटी कोतवाली भिण्ड द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए 13 ट्रेक्टर ट्राली।
भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन एवं सीएसपी निशा रेड्डी के नेतृत्व में भिण्ड शहर में अवैध रेत परिवहन करते हुए वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान वीरेन्द्र नगर, सुभाष तिराहा एवं सीता नगर मे अवैध रेत परिवहन करते हुए 13 ट्रेक्टर ट्रोलियों को पकड़ा गया जिनके पास मौके पर रॉयल्टी व अन्य कोई वैध दस्तावेज नही पाये गये, पकडे गये सभी ट्रेक्टर ट्रालियों को थाना कोतवाली परिसर मे सुरक्षार्थ रखा जाकर मायनिंग विभाग को सूचित कर मौके पर बुलाया गया जिनके द्वारा पकड़े गये ट्रेक्टर ट्रोलियों पर कार्यवाही प्रस्तावित है।
अवैध रेत परिवहन करते हुए निम्र ट्रेक्टर ट्रोलियों को पकड़ा गया है।
1. स्वराज ट्रैक्टर नीले रंग का जिसका इन्जन नC/1354ML014120 हे.
2. स्वराज ट्रेक्टर नीले रंग का जिसका इन्जन न.391354STG09815A हैं
3. स्वराज ट्रैक्टर नीले रंग का जिसका इन्जन न. 391354H002113A है
5. न्यू हॉलेण्ड ट्रेक्टर नीले रंग का 6. महिन्द्रा 585 लाल रंग का जिसका इन्जन न. NHF6CBJ0288 है
4. जॉनडियर ट्रेक्टर 5050D जिसका इन्जन न.PY3029D495618 है 7. सोनालिका DI 35 जिसका चैचिस न. BZISSB11690SM है 10. सोनालिका DI 35 जिसका चेचिस न. 10026582CC हैं 11. सोनालिका 745 जिसका चैचिस न. 100094684 है
8. सोनालिका DI 35 जिसका चैचिस न. BZI558163515M है 9. सोनालिका DI 35 जिसका चैचिस न. BZISR1013181SM है
12. स्वराज ट्रेक्टर नीले रंग का जिसका इन्जन नWTM30405042425 है 13. महिन्द्रा लाल रंग का जिसका इन्जन न 3044011R2 है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी, रविन्द्र शर्मा, उनि आशीष यादव, उनि अतुल भदोरिया, उनि, राजेश गौर, प्रभार. 1136 अवधेश चौहान, प्रआर.597 सतेन्द्र भदौरिया, प्रआर 250सुनील पादव, आर. 126 राहल राजावत, आर. 137गिर्राज यादव, आर. 1354 आनन्द त्रिपाठी, आर.309 अभिषेक यादव, आर. 1373 दीपक राजावत, आर.603 रवि जादौन, आर. 63 दिलीप शाक्य, आर.51 अनिल शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी उनि शिवप्रताप राजावत उनि वैभव तोमर तथा सायंवर टीम की सराहनीय भूमिका रही।




