No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मां का दूध शिशु के लिए सर्वोच्च, संपूर्ण सुलभ एवं सुरक्षित आहार है

सात अगस्त तक चलने वाले विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ

भिण्ड। विश्व स्तनपान सप्ताह आगामी सात अगस्त तक मनाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मिकी ने की।
नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी माताओं एवं प्रसूताओं को स्तनपान के फायदे एवं स्तनपान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि स्तनपान मां और बच्चों दोनों का अधिकार है। एक माता को दोहरे दायित्वों का संवाहन करना होता है, जिसके चलते शिशु का संपूर्ण ध्यान रखना उसके लिए महत्वपूर्ण चुनौतीपूर्ण हो जाता है। उन्होंने बताया कि जन्म के एक घण्टे के भीतर नवजात शिशु को स्तनपान कराना चाहिए।
सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने बताया कि स्तनपान से बच्चे की बौद्धिक क्षमता में 3 आईक्यू पॉइंट्स की वृद्धि होती है तथा शिशु को आगे जीवन में हो सकने वाले असंचारी रोगों जैसे- मधुमेह, हृदय रोग से बचाता है। कार्यक्रम में एक घण्टे के अंदर स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रशस्ति-पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मिकी, पार्षद राहुल जैन के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button