No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जनप्रतिनिधियों का एक कर्तव्य जनता की जन सेवा के लिए होता है : नरेन्द्र सिंह

वार्ड क्र.18 में सदभावना सम्मेलन में हुए शामिल पूर्व विधायक

सर्वसमाज ने किया स्वागत, महिलाओं ने छत से बरसाए पुष्प

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह वार्ड क्र.18 में श्रवण मास में वनखण्डेश्वर रोड पर आयोजित सदभावना सम्मेलन में शामिल हुए। जहां सर्वसमाज ने उनका पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। वहीं युवा तरुणाई के साथ पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां लोगों ने घरों की छत से पुष्प वर्षा की तथा उन्होंने दोनों हाथ जोडकर जनता का अभिवादन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि सदभावना सम्मेलन का उद्देश्य सर्वसमाज में सामाजिक समरसता का भाव जागृत करता है और हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के त्यौहार भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। श्रावण मास का समय है, भोलेनाथ से यही प्रार्थना करता हूं कि समाज में सुख, समृद्धि, शांति और सदभावना स्थापित हो। उन्होंने कहा कि चुनाव का समय आने वाला है, जब हम वोट देते हैं तो विकासकारों के लिए जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि हम विकास और प्रगति के लिए हमेशा जनता के बीच रहकर सुख और दुख में शामिल होकर जनसेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमारा मूल अधिकार वोट डालने का है, हम पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं, जब हम वोट डालने जाते हैं तो मन में विचार आता है कि हम ऐसे व्यक्ति को चुनें जो विकास के लिए हमेशा जनता और कार्यकर्ताओं के बीच रहकर प्राथमिकता के साथ कार्य करे।
पूर्व विधायक कुशवाह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की सरकारों में बिजली की समस्या से जनता जूझ रही थी और मैंने जनता के साथ आंदोलन खडा कर दिग्विजय सिंह की सरकार को हिलाने का काम किया। आज प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार है, जनता को हमेशा बिजली से निजात दिलाने के लिए 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था तो मैंने किसी से भेदभाव नहीं किया और जनता की हर समस्या का समाधान किया जाता रहा। विकास को गति दी गई। जितने विकास कार्य हमने कराए उसने कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा सीबर लाइन परियोजना हम लेकर आए। सदभावना सर्व समाज में बनी रहे हम एक होकर रहें, ताकि हमारा समाज विकास की ओर आगे बढ़े।

सदभावना सम्मेलन में सहकारी बैंक के सेवानिवृत शाखा प्रबंधक समाजसेवी श्याम नारायण बाजपेई ने कहा कि सामाजिक सदभावना हम सबको भाईचारे का संदेश देती है। समाज में सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्लिम समाज के इरफान काजी, संचालन पूर्व पार्षद अनूप पाण्डे एवं आभार बडे राठौर ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रेमसागर बाजपेई, इसरार कुरैशी भी मंचासीन थे।

a

Related Articles

Back to top button