एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले चार आरोपियों को मेहगांव पुलिस ने पकड़ा।

भिण्ड पुलिस थाना मेहगांव ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग के 04 आरोपियों को किया। गिरफ्तार।दिनांक 11.02.23 को फरियादी रामनरेश नागर पुत्र तातीराम नागर उम्र 53 नि0 शेर सिंह का पुरा थाना मेहगांव का रहने वाला है। दिनांक 14.01.23 के शाम करीबन 04 बजे एसबीआई शाखा का एटीएम थाना मेहगाव के सामने एटीएम से 8000 रुपये, 7000 रुपये दो बार कुल मिलाकर 15000 रुपये निकाले थे एटीएम से रुपये निकालते समय एक अज्ञात लडका एटीएम के अन्दर खड़ा था मेरे एटीएम कार्ड में कुछ कमी आ जाने से मैने एटीएम में खड़े लड़के से मदद मार्गी, जिसें में गार्ड समझ रहा था उस लडके ने मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया था उसके बाद दिनांक 15.01.23 को मरे एटीएम कार्ड से 10000 रुपये 10000 रुपये, 2253 रुपये तथा 13000 रुपये कुल मिलाकर 35253 रुपये की धनराशि मेरे एटीएम कार्ड से उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे साथ धोखघडी कर निकाल लिये है जिस पर से थाना मेहगावं मे अपराध क० 23 / 2023 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना लिया गया था।उक्त प्रकार की होने वाली घटनाओं को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी मेहगाव आर०के०एस० राठौर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर तत्काल एटीएम बदलकर धोखाधडी करने वाले आरोपियों को गिर करने हेतु निदेर्शित किया गया।
इसी तारतम्य मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि 03-04 व्यक्ति एटीएम से फर्जी तरीके से रुपये निकालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक बरुण तिवारी ने तत्काल कार्यवाही करते हुये, मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान ग्राम गाता माँ रोड, एसबीआई बैंक के आसपास फोर्स को लगाया, करीबन 30 मीटर की दूरी पर एक कार क0 यूपी 75 एमटी 1131 सफेद रंग की बैगनआर कार खडी दिखी। कार मे एक व्यक्ति डायवर सीट पर बैठा हुआ दिखा तथा एक व्यक्ति कार के आसपास खडा था दो व्यक्ति बार-बार बैंक से कार की तरफ आते जाते दिखें तब पुलिस फोर्स को देखकर तीनो व्यक्ति कार की तरफ भागते दिखे, तब सभी व्यक्तियों को हमराही फोर्स की मदद से चारो तरफ घेराबंदी कर पकड लिया गया तथा तलाशी लेने पर कई एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व नगद रुपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही थाना मेहगाव मे की गयी हैं।
गिरफ्तार आरोपी:-
01. निसार खान पुत्र पप्पू खान निवासी गाधी नगर मस्जिद के पास, थाना देहात जिला भिण्ड। । 02 निसार खान पुत्र निजाम खाँन निवासी गाधी नगर मस्जिद के पास, भिण्ड थाना देहात । 03. धमेन्द्र पुत्र शिवनाथ कुशवाह नि० ऐवार थाना पावई जिला भिण्ड। 04. रामसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह नरवरिया नि० नुन्हाड थाना गोरमी हाल ऐंतार थाना पावई जिला भिण्ड ।
उक्त सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा वर्ष 2018 से लगातार एटीएम कार्ड बदलकर 20 से 25 घटनायें जिला भिण्ड व जिला मुरैना तथा उ0प्र में 10 से 15 घटनायें जिला इटावा व जिला आगरा में कारित की गयी है जिसके सम्बन्ध मे और पूछताछ की जा रही है जिसमें और अन्य अपराधो का खुलासा होने की सम्भावना है।




