दो स्विस्ट गाड़ी एक ही नंबर की, सीएनजी गैस भराती हुई पुलिस ने पकड़ी, आरोपियों पर मामला दर्ज।

एक ही नम्बर पर संचालित दो स्विफ्ट कारों को पकड़ा, दो आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया ।
भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार एवं इंचार्ज नगर पुलिस अधीक्षक अरविन्द शाह के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात प्रभारी रामबाबू सिंह यादव के नेतृत्व व यातायात पुलिस की सूचना पर से दिनांक 30 अप्रैल की शाम को पातीराम शिवहरे पेट्रोल पम्प पर से दो स्विफ्ट कार एक ही नम्बर DL1ZC 4879 को सीएनजी गैस भरवाते समय पकड़ा जाकर धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा दोनों कारों को हिरासत में लिया गया है।
दिनांक 30.04.22 की शाम को यातायात थाने में पदस्थ सउनि गौरीशंकर यादव मय फोर्स के शहर यातायात व्यवस्था देख रहे थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पातीराम शिवहरे पेट्रोल पम्प पर दो स्विफ्ट कारें एक ही नम्बर की है जिनका नम्बर DL1ZC 4879 है जो सीएनजी गैस भराने के लिये खडी है। सूचना पर से सउनि गौरीशंकर यादव मय फोर्स के पेट्रोल पम्प पर पहुंच कर दोनों कारों के चालकों से पूछताछ कर थाना देहात को सुपुर्द कर दी।
उक्त दोनों कारों के चालकों से देहात थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव द्वारा बारीकी से पूछताछ की गयी तो पहले दोनों कार चालक अपनी-अपनी कार बताते रहे बाद में जब दोनों कार चालकों के दस्तावेज चेक किये गये व ऑनलाईन सर्च किये गये तो पाया गया कि वाहन नम्बर DL1ZC. 4879 का मालिक एक ही नम्बर पर दो कारों को चलवा रहा था। बाद आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 420, 481, 482, 473 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से उक्त तरह के कृत्य के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात रामबाबू सिंह यादव, उनि विजय शिवहरे, उनि कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि रविन्द्र सिंह सेंगर, सउनि गौरीशंकर यादव आर दीपक पाण्डेय, अविनाश शर्मा की अहम भूमिका रही ।



