No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

डीएलआरसी की बैठक आयोजित

भिण्ड। डीएलआरसी की बैठक कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें सभी गांव में बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी गांव के पांच किमी की परिधि में बैंकिंग सुविधाएं एवं बैंक मित्र, बैंकिंग कियोस्क, सेटेलाइट बैंकिंग शाखाएं आदि खोलने हेतु आवश्यक निर्णय लिए गए। बैठक में एलडीएम प्रताप सिंह, जीएमडीआईसी बीएल मरकाम, सभी बैंकों के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को आव्हान किया गया कि वह अपने यहां कार्यरत बीसी एवं किओस्क का ग्राम वार विवरण एलडीएम कार्यालय को उपलब्ध कराएं, जिससे अनबैंक गांव की स्थिति का सही आंकलन कर वहां महिला बैंकिंग बैंक मित्रों को प्रशिक्षित कर उनकी नियुक्ति कराई जा सके एवं भारत सरकार का यह लक्ष्य पूरा किया जा सके। इस अवसर पर विभिन्न बैंकिंग सुविधाओं तथा योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए।

a

Related Articles

Back to top button