No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

हरिश्चन्द्र शुक्ला गोहद ब्लॉक कांग्रेस एनएसयूआई के अध्यक्ष नियुक्त

मालनपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की अनुशंसा पर जिला प्रभारी वासदेव शर्मा व जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड के अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, गोहद विधायक मेवाराम जाटव एवं ब्लॉक कांग्रेस गोहद के अध्यक्ष आशीष सिंह गुर्जर की सहमति से छात्र संगठन कांग्रेस एनएसयूआई के भिण्ड जिलाध्यक्ष अंकित तोमर ने गोहद ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता युवक कांग्रेस के भिण्ड जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र शुक्ला को एक बार पुन: छात्र संगठन कांग्रेस एनएसयूआई का पुन: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। क्योंकि सभी को विदत है कि शुक्ला का पिछला कार्यकाल 2017 से 2020 तक सबसे बेहतर व सराहनीय रहा। इसलिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आपसी विचार विमर्श के बाद एक बार पुन: शुक्ला को अध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्ला शीघ्र ही अपनी जिम्मेदारी सम्हालते हुए जिले में कांग्रेस की गतिविधियों से कमलनाथ सहित वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराते रहेंगे। शुक्ला के मनोनयन पर अंचल के सभी नेताओं ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

a

Related Articles

Back to top button