जैन महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। ‘मेरी माटी मेरा देश’ वसुंधरा का बंदन एवं वीरों का अभिनंदन कार्यक्रम के तहत जैन महाविद्यालय में अमृत वाटिका हेतु प्राचार्य डॉ. अनीता जैन के मार्गदर्शन में बुधवार एवं गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक प्रतिनिधि कमलेश जैन (तांतरी) उपस्थित रहे। जिन्होंने वृक्षों का महत्व बताते जीवन के लिए प्राण वायु देता है इस वाक्य को विस्तार से छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालयीन स्टाफ को संबोधित किया। साथ ही रासेयो के छात्र-छात्राओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। आजादी के अमृत महोत्सव में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. राहुल जैन, डॉ. रंजना यादव, प्रो. राजेश चौहान, प्रो. सुधीर सविता, दुर्गेन्द्र सिंह बैस, गजेन्द्र, सलोनी तोमर, रौनक शर्मा, वंशिका, संध्या, मृत्युंजय, समीर खान, अभिषेक बघेल एवं समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।



