ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दो अपराधियों पर 20 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने, या बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरीशंकर सिंह उर्फ कबूतर पुत्र बिरजे उर्फ बृजकिशोर तोमर निवासी ग्राम जमो, थाना इगलास, जिला अलीगढ़ उप्र एवं एक अज्ञात पर 10-10 हजार सहित कुल 20 हजार रुपए इनाम घोषित की है।




