No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा स्वदेशी जागरण मंच

विश्व उद्यमिता दिवस पर स्वरोजगार कार्यशाला आयोजित

भिण्ड। प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार उन्मुख बनाने के लिए एवं जन जागरण हेतु शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईटीआई महाविद्यालय प्राध्यापक के महेन्द्र सोनी, विशिष्ट वक्ता सैडमैप अश्विनी शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपेन्द्र कुशवाह, प्रो. कमल हिण्डोलिया, रेखा शुक्ला, जिला उद्यानिकी अधिकारी आरकेएस तोमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार जैन ने किया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता महेन्द्र सोनी ने कहा कि हमारे बीच में जो भी लोग आज स्वरोजगार के बारे में सोच रहे हैं, स्वदेशी जागरण मंच उनके लिए अच्छा विकल्प है। जिला रोजगार सृजन केन्द्र में सभी विद्यार्थी अपना पंजीयन करवाएं एवं स्वदेशी जागरण मंच उनको पूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेगा और भारत को स्वावलंबी भारत बनाने में सभी युवा अपना सहयोग प्रदान करें। सैडमैप जिला अधिकारी अश्विनी शर्मा ने कहा कि भारत में लघु एवं कुटीर उद्योग फलता फूलता व्यवसाय रहा है, हमें अपने स्वरोजगार हेतु अतिरिक्त प्रयास करते हुए स्वयं के व्यवसाय पर ध्यान देना चाहिए।
जिला सहसंयोजक रिपुदमन भदौरिया ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच का स्वाबलंबी भारत अभियान पखवाडा 21 अगस्त से प्रारंभ होकर पांच सितंबर तक चलेगा। जिसमें जिलेभर में स्वावलंबी भारत हेतु कार्यशाला एवं व्यापार उपकरण स्थापित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि हम जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार केन्द्र स्थापित कर उद्योग को बढावा दें, जिससे युवा नौकरी को छोडकर रोजगार की दिशा में स्वावलंबी बन सकें। कार्यक्रम में उपेन्द्र कुशवाहा, सुरेश शर्मा, कमल कुमार हिण्डोलिया, डॉ. दीपक कुमार, अश्वनी भदौरिया, रामबहादुर भदौरिया, श्रद्धा दीक्षित, हर्ष भदौरिया, विनीत तोमर सहित सैकडों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button