ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कलेक्टर ने मेहगांव के स्कूलों एवं कॉलेजों का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थिति जनशिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश।
जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के निर्देश

अनुपस्थित जनशिक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश
भिण्ड| कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मंगलवार को मेहगांव जनसुनवाई करने के बाद आस पास के स्कूलों एवं कॉलेजों का आकस्मिक निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा भी की।
इस दौरान उन्होंने प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सुधारने के साथ बच्चों की उपस्थिति को भी प्रति माह भेजने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक को शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश भी दिए और कहा की बच्चों को प्रायमरी स्तर में ही शिक्षा के प्रति जागरुकता और रुचि पैदा करनी होगी। जिससे माध्यमिक शिक्षा और हाईस्कूल में बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रहे और शिक्षा के गुणवत्ता से बच्चों का भविष्य बेहतर बनेगा। उन्होंने कॉलेजों का निरीक्षण कर छात्रों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




