No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम संचालित करें : कलेक्टर

विधानसभा चुनाव कार्य हेतु नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड संजीव कुमार श्रीवास्तव ने विधानसभा निर्वाचन 2023 से संबंधित कार्यों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं उनके सहयोग हेतु नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निर्वाचन संबंधी कानून व्यवस्था, मतगणना, स्ट्रांग रूम एवं सामग्री वितरण व जमा स्थल पर व्यवस्था, मतदान केन्द्रों की संपूर्ण व्यवस्था, एमसीएमसी एवं पेड न्यूज, स्वीप प्लान, मतगणना, टेबुलेशन, दिव्यांग एवं असहाय बृद्धजन मतदाता, सामग्री वितरण एवं सामग्री व्यवस्था, कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी, बेवकास्टिंग, चिकित्सा व्यवस्था आदि निर्वाचन कार्यों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अध्ययन कर लें। निर्वाचन संबंधी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाने, व्यापक प्रचार-प्रसार कराने, सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साइकिल एवं मोटर साइकिल रैली आयोजित करने निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button