
भिण्ड। गोहद थाना क्षेत्र के डिरमन पाली तिराहा पर स्थित होटल संचालक को डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार डिरमन पाली प्लांट से निकल रहे डंपर ने बुधवार की दरम्यानी रात लगभग 10 बजे होटल संचालक हाकिम सिंह 28 वर्ष को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि होटल संचालक हाकिम सिंह पडोस में संचालित शारदा क्रेशर पर गया था। उसी दौरान डंपर क्र. यू.पी.75 व्ही.टी.4206 के चालक ने लापरवाही व अनियंत्रित ढंग से वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। इससे क्रेशर प्लांट से निकलने वाले सैकडा वाहन फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित आस-पास थानों का फोर्स घटना स्थल पर पहुंचा और काफी समझाइश के बाद परिजन जाम खोलने के लिए मनाया गया।




