आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बार्डर पर चैक प्वाइंट व सीसीटीव्ही कैमरे होंगे स्थापित- कलेक्टर।

बार्डर पर बनेंगे संयुक्त चेकप्वाइंट।
चैक प्वाइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित होंगे।
जिले के सीमावर्ती राज्य के जिला जालौन के अधिकारियों ने की संयुक्त बैठक संपन्न।
भिण्ड 30 अगस्त 2023/
कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव द्वारा भिण्ड जिले के सीमावर्ती राज्य के जिला जालौन के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ गूगल मीट से संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव संयुक्त बैठक में बताया गया की निर्वाचन के दौरान बॉर्डर पर संयुक्त चैक प्वाइंट भी बनाए जाएं। इन चैक प्वाइंटों पर सीसीटीव्ही कैमरे भी स्थापित हों। रिवर बॉर्डर पर बोट के माध्यम से चैकिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा । ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में एसपी भिण्ड, डीएम जालौन, एसपी जालौन, एसडीएम लहार, एसडीएम माधवगढ़, एसडीओपी लहार, एसडीओपी माधवगढ़ सहित अन्य कानून व्यवस्था से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिए की निर्वाचन के दृष्टिगत शांति और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने नम्बर एक दूसरे को शेयर कर लें ताकि समन्वय में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सभी जिलों का कम्युनिकेशन प्लान भी समय रहते तैयार कर लिया जाए।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बैठक में कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत स्थायी वारंटियों की सूची भी एक दूसरे को शेयर की जाए। इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी समय रहते कर ली जाएं।




