ताजा ख़बरें
नगरपालिका के अधिकारियों ने मीट मंडी का किया निरीक्षण, साफ सफाई रखने की सख्त दी हिदायत।

नगरपालिका के अधिकारियों ने मीट मंडी का किया निरीक्षण, साफ सफाई रखने की सख्त दी हिदायत।
भिण्ड नगर पालिका अधिकारियों ने गदंगी की शिकायत पर मीट मंडी का निरीक्षण किया। नगर पालिका अधिकारी सुबह मीट मंडी पहुँचे जहाँ उन्होंने साफ सफाई को लेकर मीट मंडी का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारियों को कई खामियां मिली।जिन पर नगर पालिका अधिकारियों ने मीट मंडी दुकानदारो को समझाइश देने के वाद नगर पालिका अधिकारियों के द्वारा निर्देश दिए है कि पशु डॉ के प्रमाणीकरण के बाद ही बकरा,मुर्गा को हलाल किया जाएगा।जिससे बकरा या मुर्गा का मीट खाने से लोगो में किसी तरह की बीमारी फैलने का खतरा ना रहे।




