गोरमी पुलिस द्वारा अन्तरजिला सिहोनिया एवं पोरसा थानों की बॉर्डर मीटिंग।

गोरमी पुलिस द्वारा अन्तरजिला थानों की बॉर्डर मीटिंग।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में थाना गोरमी के सीमावर्ती थाना पोरसा व थाना सिहोनिया जिला मुरैना के साथ बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त बॉर्डर मीटिंग का आयोजन एसडीओपी महोदय मेहंगाव दीपक सिंह तोमर व एसडीओपी अम्बाह रवी सिहं भदौरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मुरैना विजय सिहं भदौरिया के समक्ष आयोजन किया गया। जिसमे थाना प्रभारी गोरमी निरी0 प्रवीण सिंह चौहान व थाना प्रभारी पोरसा नि0 ओ पी रावत, थाना प्रभारी सिहोनिया उनि0 जयदीप सिहं भदौरिया तथा थाना प्रभारी अम्बाह निरी0 अमित सिंह भदौरिया उपस्थित हुये। थाना गोरमी द्वारा दोनों सीमावर्ती थाना पोरसा व थाना सिहोनिया को विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर सूचनाओ का आदान प्रदान कियागया वही दोनो थाना क्षेत्र के अपराधियो से निपटने की रणनीति भी तैयार की गयी। दोनो थानो की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र के फरार वारंटी व स्थाई वारटीयो और अपराधियो की जानकारी साझा की है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने चेकिंग और चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिये रणनीति बनाई गई और जानकारी साझा की गई बैठक में यह भी तय हुआ कि दोनो थानो के जोड़ने वाले नाको पर सीसीटीव्ही लगायेगे जिससे आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को शातिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके।



