No Slide Found In Slider.
अपराध

अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को ऊमरी पुलिस ने पकड़ा।

भिंड के थाना ऊमरी पुलिस ने 02 आरोपियों के कब्जे से 02 कट्टा 315 बोर तथा 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के दिशा निर्देशन पर म.प्र. में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म.प्र. पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक कृष्नावेनी देसावतु के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी
जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड पूनम थापा के मार्ग दर्शन में अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान
थाना ऊमरी प्रभारी रविंद्र शर्मा व उनकी टीम द्वारा दो आरोपियों के कब्जे से अवैध 02 कट्टा 315 बोर तथा 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।दिनांक 03/09/2023 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि रूर की पुलिया के पास एक व्यक्ति कट्टा लिये किसी वारदात घटित करने की नियत से घूम रहा है सूचना विश्वसनीय होने से मुखबिर की सूचना की तस्दीक की गई तो रूर की पुलिया पर एक व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये का मिला जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक लोडेड कट्टा मिला उक्त व्यक्ति से उक्त कट्टा व राउण्ड रखने के संबंध में लायसेंस पूछा तो दोनो ने अपने पास कोई लायसेंस न होना बताया। इसी क्रम में दिनांक 04/09/2023 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सींगपुरा रोड पर एक व्यक्ति कट्टा लिये किसी वारदात घटित करने की नियत से घूम रहा है मुखबिर सूचना की तस्दीक की गई तो सींगपुरा रोड पर एक व्यक्ति मुखबिर के हुलिये का मिला जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसकी कमर से एक कट्टा 315 बोर लोडेड मिला उक्त व्यक्ति से कहा व राउण्ड रखने के संबंध में लायसेंस पूछा तो उसने पास कोई लायसेंस न होना आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से कट्टा व राउण्डस जम कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों के विरुद्ध थाना ऊमरी पर धारा पृथक-पृथक धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये।
जान मसरूका का विवरण:- 102 कट्टा 315 बोर, 02 जिंदा राउण्ड। सराहनीय भूमिका:
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्र. आर. राजवीर सिंह, उमरदराज खान आरक्षक संतोष जाट, आलेश यादव, परशुराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button