No Slide Found In Slider.
अपराध

रात्रि में वाहनों से पेट्रोल डीजल चोरी की सूचना पर सिटी पुलिस ने बढ़ाई रात्रि गश्त।

रोड किनारे खड़े ट्रकों व अन्य वाहनों से डीजल पेट्रोल चोरी होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने बड़ाई गश्त।

थाना सिटी कोतवाली रविंद्र शर्मा ने विभिन्न सोशल वीडियो ग्रुपों पर रोड किनारे खड़े वाहनों से पेट्रोल डीजल चोरी होने की खबर पर स्वत संज्ञान लेते हुऐ गस्त को बढ़ाया तथा मेला ग्राउंड, एमजेएस ग्राउंड के सामने खड़े ट्रक चालकों को जगा कर अलर्ट रहने कि हिदायत दी साथ ही ट्रक व बस चालकों को ट्रक व बस में ही सोने की हिदायत दी । स्वम का नबर,कंट्रोल रूम का नंबर व थाने का नंबर सभी ट्रक व बस चालकों को नोट करा कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने कि हिदायत दी ।
आप को भी वाहनों से पेट्रोल डीजल चोरी होने की कोई सूचना मिले या संदिग्ध आदमी या आदमियों का झुंड दिखे तो तत्काल थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मोबाईल नंबर 9300599021 पर अवगत करावे ।

a

Related Articles

Back to top button