14 सितंबर को नयागांव (भिंड) में होगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन -रक्षपाल सिंह।

रक्षपाल सिंह कुशवाह बसपा पार्टी, विधानसभा भिण्ड – 10
सुप्रसिद्ध डॉ. भसीन द्वारा स्थापित,स्तन ज्योति हॉस्पीटल ग्वालियर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन परीक्षण
एवं लेंस प्रत्यारोपण।14 सितम्बर 2023, गुरूवार समय सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक परीक्षण केन्द्र : ग्राम पंचायत
नयागाँव बस स्टेण्ड, जिला भिण्ड
नोट- 1. मोतियाबिन्द लैस प्रत्यारोपण ऑपरेशन रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर में निःशुल्क किये जायेंगे। ऑपरेशन के लिये मरीजों का खाना, दवाई, जाँचे एवं रहने की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है। 2. मोतियाबिन्द लैस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु मरीज अपने आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड या वोटर कार्ड साथ में लाना आवश्यक है।
व्यवस्थापक :- बन्टू राजावत (6261669098), डॉ. धर्मेन्द्र सिंह जी (9977624418)
सुरेश भझैया जी (7509397380), नन्दू ( 9826673418), रामस्वरूप प्रजापति जी (8719999066) फूल सिंह जी ‘पूर्व सरपंच’ (8435181754), ज्ञानसिंह जी (7354443657) निवेदक :- मुकेश शर्मा, गोलू तिवारी, अंकित शुक्ला।




