No Slide Found In Slider.
शिक्षा

गडूपुरा गांव में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला बैठक हुई।

ग्राम गडूपुरा में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की जिला बैठक हुई जिसमें नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता लागू करते हुए पेंशन लाभ देने हेतु संगठन की प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश अनुसार भोपाल में आगामी समय में होने वाले प्रांत सम्मेलन में सहभागिता करने और आवश्यकता पड़ने पर नियुक्त दिनांक से वरिष्ठता निर्धारित कर पुरानी पेंशन हेतु आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।इसी मौके पर समाज सेवी एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला संयोजक गोविंद सिंह यादव के सहयोग से शा प्रा वि गडूपुरा में विधालय के बच्चों के लिए स्मार्ट कक्ष जन सहयोग के रुप में प्रदान किया गया।तथा आगे जन सहयोग से एक अतिरिक्त कक्ष निर्माण का निश्चय किया गया।
कार्यक्रम में अटेर वीईओ के जी शर्मा जी मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने फीता काट कर कक्ष का विधिवत उद्घाटन किया।
मौके पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष शिवराज यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।तथा संगठन से उपेंद्र भदौरिया, जितेंद्र भदौरिया, क्रष्णवीर कुशवाह, भूपेंद्र भिलवार, देवेन्द्र कोसल, हरिश्चंद्र दांतरे, हरि प्रकाश देपुरिया, अवधेश तोमर, कुशुम कांत पाराशर, रमाशंकर धाकरे, शिशुपाल कुशवाह, दिग्विजय लोधी, गगन भदौरिया, मनोज भदौरिया, आदि संघ पदाधिकारी तथा वड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button