धर्म
खेरा श्यामपुरा सरपंच ने 100 से अधिक बुजुर्गों का सॉल श्रीफल से किया सम्मान।

खेरा श्यामपुरा सरपंच ने 100 से अधिक बुजुर्गों का सॉल श्रीफल से किया सम्मान।

भिंड जिले के खेरा श्यामपुरा की सरपंच प्रीति सोनू भदौरिया ने आज व्रद्धजन दिवस पर अपनी पंचायत के 100 से अधिक बुजुर्गों का सम्मान किया। जिसमें महिला बुजुर्गों का सरपंच प्रीति भदौरिया एवं पुरुष बुजुर्गों का सरपंच प्रतिनिधि एवं सरपंच के पति सोनू भदौरिया ने सॉल श्रीफल एवं फूलमाला पहनाकर ऐतिहासिक सम्मान किया। ऐसे बुजुर्ग जो अत्यधिक व्रद्ध थे,उनका घर-घर जाकर भी सम्मान किया। बुजुर्गों ने कहा कि खेरा श्यामपुरा पंचायत में पहली बार किसी सरपंच के द्वारा बुजुर्गों का ऐसा सम्मान, सम्मानित बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान भी देखी गई। वहीं सरपंच प्रीति सोनू भदौरिया ने कहा ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए, और सभी को अपने माता-पिता के साथ-साथ सभी बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।




