No Slide Found In Slider.
धर्म

नेत्र नवरात्रि के पांचवें दिन जवारे की झांकी देखने व मंदिरों में मां दर्शन के लिए पंहुच रहे भक्त।

नेत्र नवरात्रि के पांचवें दिन जवारे की झांकी देखने व मंदिरों में मां दर्शन के लिए पंहुच रहे भक्त।

भिंड जिले में इन दिनों चारों ओर चेत्र नवरात्रि की धूम दिखाई दे रही है। जिले के सुप्रसिद्ध पावई वाली मां, संतोषी माता मंदिर भिंड, कालका मंदिर बघेली बहादुरपुरा सहित कई मंदिरों में भागवत कथा,अखंड रामायण पाठ जैसे कई कार्यक्रम हो रहे हैं। आज पांचवे दिन मंदिरों में झांकी के आयोजन भी किए जा रहे हैं, वहीं एक हजार वर्षों से भी अधिक प्राचीन बेरिहाई माता मंदिर लहरौली पर भक्तों के द्धारा जवारे बोए गए हैं एवं मंदिर को भी लाइटों और फूल पताकों से सजाया गया है। मंदिर पर पांचवें दिन मां की एवं जवारे की झांकी को देखने के लिए मिली संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं, मंदिर के पुजारी ने बताया कि नवरात्रि के समय मां के दर्शन एवं परिक्रमा के लिए आता है उसकी मां हर मनोकामना पूर्ण करती है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button