No Slide Found In Slider.
धर्म

मंत्री गोपाल भार्गव एवं दर्जा प्राप्त मंत्री आशुतोष तिवारी पहुंचे दंदरौआ धाम।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव,कैबिनेट मंत्री दर्जा आशुतोष तिवारी पहुंचे दंदरौआ धाम।

भिण्ड। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री दर्जा आशुतोष तिवारी बुधवार को जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर उन्होंने डॉ. हनुमान के दर्शन कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करके श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया। महंत रामदास महाराज ने मंत्री जी को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने महाराज जी से चर्चा में कहा कि दंदरौआ धाम में आकर आध्यात्मिक शांति की अनुभूति होती है यहां पर डॉ हनुमान विराजमान हैं। मंत्री भार्गव ने मंदिर से लेकर मौ-चितौरा रोड़ तक फोरलैन जल्द बनवाने की घोषणा की। साथ ही मंदिर के बाहर अधिक भीड़ में यात्रियों को असुविधा ना हो इसलिए रेलिंग लगवाने की भी बात कहीं।
इस अवसर पर गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, किशन मुद्गल,रामबरन पुजारी, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी,राकेश त्यागी, श्री जलज त्रिपाठी,हरीओम वरूआ, थाना प्रभारी मौ सुनील कुशवाह, नरसी दद्दा, मनमोहन शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

a

Related Articles

Back to top button