No Slide Found In Slider.
अपराध

देहात पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाली गैंग का किया खुलासा, 5 लाख का माल बरामद।

देहात पुलिस ने सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाली गैंग का किया खुलासा, 5 लाख का माल बरामद।

गैंग के दो शातिर चोर पकड़े 2 चोरी सिटी कोतवाली क्षेत्र की सहित 14 चोरियों का किया गया पर्दाफास।

सोने चांदी के जेवरात समेत कुल मसरूका 5 लाख रूपये माल बरामद पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह नेतृत्व में लगातार सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों का खुलासा किया जाकर वारदात में संलिप्त आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 05.10.23 को दो शातिर चोरों को 14 चोरी के अपराधों में गिरफ्तार किया गया तथा उक्त चोरों के कब्जे से चोरी गये सामान कीमती S लाख रूपये को बरामद किया गया है। जिनसे बारीकी एवं सख्ती से पूछताछ की गयी तो उक्त चोरों ने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद पृथक-पृथक थाना देहात व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के 14 घरों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों से चोरी करने का तरीका पूछा तो बाताया कि वह दिन में गली-मोहल्लों में घूम फिरकर रैकी करते है तथा जिन घरों में ताले लगे मिलते है उनमें रात्रि को पुनः 9 बजे रैकी करके अपने साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। उक्त चोरों को रिमांड पर लिया जाकर अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है उक्त आरोपीगणों के तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है। जिनसे और माल मसरूका बरामद होना शेष है।

घटना दिनांक व स्थान
दिनांक 22.03.23 तथा 05.04.23 को श्रीराम नगर अटेर रोड भिण्ड से दिनांक 24.04.23 को वीरेन्द्र नगर भिण्ड से, दिनांक 02.05.23 को राजपूत नगर भिण्ड से, दिनांक 08.05.23 को बरूआ नगर भिण्ड से,
दिनांक 19.05.23 को ग्राम जारी से,दिनांक 08.07.23 31.08.23 को शास्त्री नगर ए ब्लाक भिण्ड से,दिनांक 14.007.23 को सरोज नगर भिण्ड से दिनांक 07.08.23 को पण्डित कालोनी भिण्ड से,
दिनांक 19.08.23 को मिश्रन का पूरा अटेर रोड भिण्ड दिनांक 15.09.23 को ग्राम कुम्हरौआ से,दिनांक 24.09.23 को नरसिंह कालोनी अटेर रोड भिण्ड से,
दिनांक 03.09.23 को ग्राम सदारी का पूरा से चोरी करना
बताया है, जप्त मशरूका 1-8 सोने की अंगूठी, 2-2 सोने की चैन 3-2- सोने के मंगलसूत्र, 4-1 सोने की बेसर 5-1 सोने का वेंदा, 6-1 जोड़ी सोने का कान का टॉक्स, 7-1 जोड़ी सोने के सुई धागा 8-1 जोड़ी कान के बाला, 9-1 जोडी कान की झुमकी, 10,1 जोड़ी चांदी की करधोनी, 11-20 जोड़ी चांदी के बिछिये, 12-10 चादी के सिक्के, 13-4 जोड़ी चांदी की पायल 14-2 जोड़ी चांदी की पायजेब, 15-1 जोड़ी तोडिया, 16 चांदी की कटोरी चम्मत 17-5000 रूपये नगद, 18-एक एलईडी टीवी 19- एक कैमरा मसरूका 5 लाख रूपये 20- एक सब्बल कुल
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी देहात निरी सुधीर सिंह कुशवाह, उनि अतुल सिंह भदौरिया (थाना सिटी कोतवाली), उनि नागेश शर्मा, उनि अजय यादव, सउनि विनोद सोलंकी, प्रआर सुमित तोमर, गुरूदास सोही, सोनेन्द्र सिंह, हरवीर सिंह, नीरज भदौरिया, राजेश गर्ग, केशव भदौरिया आर सन्दीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राहुल शुक्ला, रवि यादव, म आर रोमी त्यागी की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button