अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
विश्वास में लेकर छह लाख रुपए हड़पे, दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत एमजेएस कॉलेज के सामने स्वतंत्र नगर भिण्ड निवासी युवक को विश्वास में लेकर दो आरोपियों ने छह लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर जांच के उपरांत आरोपियों के विरुद्ध धारा 406, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजन पुत्र महिपाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी एमजेएस कालेज के सामने स्वतंत्र नगर भिण्ड ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि था कि गत नौ से 23 फरवरी के बीच आरोपीगण हाकिम खान एवं मोहिद सूद निवासी गुरूद्वारा रोड शाहरनपुर उप्र ने बिजनेस के संबंध में उसे विश्वास में लेकर उससे छह लाख रुपए लिए और अब वे मेरे रुपए बापिस नहीं कर रहे हैं।




