No Slide Found In Slider.
अपराध

8 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी को एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में बागचीनी पुलिस ने पकड़ा।

थाना बागचीनी पुलिस द्वारा अवैध शराब की 08 पेटियां (कुल 375 क्वाटर देशी प्लेन शराब लगभग 67.5 लीटर कीमती करीबन 26.250 /- रुपये) जप्त कर कार्यवाही की गई।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब – मादक पदार्थों के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, ईनामी फरारी बदमाशों, स्थायी वारंटियों की धरपकड़ हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी जौरा नितिन बघेल जो के निर्देशन में आज दिनाँक 09.10.23 दौराने इलाका भ्रमण जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम महावीरपुरा में एक व्यक्ति अपने घर के पीछे छप्पर में अवैध शराब बिक्री हेतु रखे हुये है मुखविर सूचना पर से मय फोर्स को खाना होकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दविस दी गई तो पुलिस को आते देख एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे फोर्स की मदद से पकड़ा गया। आरोपी के छप्पर को साक्षी के समक्ष चेक किया गया तो वहा पर 08 पेटी मिली जब सभी पेटियों को खोला गया तो उसने में से 07 पेटियो में 50-50 क्वाटर व एक पेटी में 25 क्वाटर देशी शराब प्लेन के कुल क्वाटर 375 क्वाटर 67 बल्क लीटर 500 एमएल कीमती लगभग 26250, रुपये की मिली उक्त शराब के संबंध में आरोपी से वैध लायसेंस चाहा गया, तो लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब एवं अन्य सामग्री को तत्काल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय योगदान उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागचीनी निरीक्षक भूमिका दुबे नय स्टॉफ सउनि आर. एल. यादव, प्र. आर. 407 मनोज शर्मा, आर 1253 मानवेन्द्र सिंह, आर 1331 गुड्ड आर 1225 योगेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

a

Related Articles

Back to top button