No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लेते हैं शपथ वोट करेंगे हम जि पं सीईओ ने स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई।

लेते हैं शपथ वोट करेंगे हम जि पं सीईओ ने स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शपथ दिलाई।

भिण्ड / किसी भी राष्ट्र की धुरी युवा होता है और युवाओं से राष्ट्र की पहचान होती है, इसी प्रकार आप यदि मतदान के लिए लोग जागरूक हो जाएं समाज को एक अच्छा नेतृत्व कर्ता मिल सकता है। उक्त बात जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही इस अवसर पर स्वीप अंतर्गत चयनित यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपल यादव, कोच शिवम तोमर, मोनू राजावत, राहुल कुशवाह, शशि एवं भूरी तथा वंदना श्रीवास सहित मनासा पाल सहित अन्य युवा उपस्थित थे।स्टेडियम प्रांगण में आयोजित गतिविधि में जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जिले में निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लग चुकी है ऐसे में हम सबका दायित्व है कि अधिक से अधिक मतदान हो सके इस हेतु लोगों को प्रेरित करें। उसी तारतम्य में यूथ आइकॉन राधेगोपाल यादव के नेतृत्व में हम सभी आज एकजुट हुए हैं। आपसे अनुरोध है कि आप इस पुण्य कार्य में सहभागी हों। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ ने सभी को मतदान करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु शपथ दिलाई। राधे गोपाल यादव ने कहा कि भिण्ड में चुनाव के वक्त अक्सर जातिगत विभाजित होते हैं यह नहीं होना चाहिए भिण्ड की पहचान सीमा पर तैनात जवान के रूप में होती है यहां से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भिण्ड का नाम रोशन किया है। आज भिण्ड से कई बच्चे कलेक्टर सहित और कई बड़े-बड़े पदों पर सुशोभित हैं। अब वक्त आ गया है हमें निर्भीक होकर बिना किसी लालच और जातिगत भेद को भूलकर मतदान करना चाहिए। आओ आज मिलकर शपथ लें हम भिण्ड में निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करेंगे। इस दौरान यादव ने सम्पूर्ण जिले में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाने, व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील भी की।

a

Related Articles

Back to top button