सीईओ जिला पंचायत ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

सीईओ जिला पंचायत ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
भिण्ड 15 नवम्बर 2023/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज ग्राम तोर का पुरा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने कार्यक्रम में ग्राम के उपस्थित मतदाताओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर मतदान के महत्व के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा निर्वाचन में भिण्ड जिले में सबसे कम मतदान हुआ था। इसलिए इस बार हम सबको मतदान करना है और अपने आसपास के अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है जिससे भिण्ड जिले में अधिक से अधिक मतदान हो और भिण्ड का नाम पूरे प्रदेश में सबसे आगे हो।सभी समूह के सदस्यों ने स्वयं एवं अपने परिवारजन को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली और सभी ने पूरी संकल्प के साथ अपनी सहमति दी। उपस्थित सभी मतदाताओं को सीईओ जिला पंचायत ने मतदान करने की शपथ दिलाई।सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम ने पोलिंग बूथ का अवलोकन कर बीएलओ को मतदान के दिवस पोलिंग बूथ पर पानी की व्यवस्था करने और टेंट लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान आजीविका मिशन से अमृतलाल सिंह डीपीएम, जयवीर सिंह कुशवाह, पुष्पेंद्र एबीएम, मांडवी, रूबी, रेखा, मनु , मनोरमा सीआरपी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताध्सहायिका, बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव एवं समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।




