जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न,कर्मचारी हितों के लिए आयोजित

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न,कर्मचारी हितों के लिए आयोजित हुई बैठक।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता सहित संबंधित जिला अधिकारी एवं विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक कर्मचारियों से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर आयोजित की जाती है। बैठक में कर्मचारियों के हितों से संबंधित कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा मांगे रखी गई एवं विभागीय अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतिनिधियों द्वारा दी गई मांगों एवं सुझावों को सूचीबद्ध किया गया है, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण के लिए निर्देशित भी किया है।
उन्होंने सभी जिला प्रमुखों को माह में एक दिवस बैठक आयोजित कर सभी मामलों का निराकरण करने निर्देश दिए।




