नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई समीक्षा बैठक, विधानसभा निर्वाचन हेतु लिया संकल्प।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत हुई समीक्षा बैठक, विधानसभा निर्वाचन हेतु लिया संकल्प।
भिण्ड 07 नवम्बर 2023/नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में की गया, जिसमें नियमित टीकाकरण समीक्षा, आगामी पल्स पोलियो अभियान की चर्चा, आर.आई. माईक्रोप्लान टूल्स की उपयोगिता, बजट उपयोगिता तथा टी.बी. वैक्सीनेशन पर चर्चा की गयी साथ ही बैठक के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु संकल्प पत्र को पढ़कर मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि मीजल्स निर्मूलन दिसम्बर 2023 के लक्ष्य को दृष्टिगत रखते हुये नियमित टीकाकरण में एम.आर.1 व एम.आर 2 का प्रतिशत 95 प्रतिशत से अधिक हो, इस हेतु समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में डब्ल्यू.एच.ओ. प्रतिनिधि डॉ.एम.एस. राजावत व जिला स्तर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, अर्बन नोडल अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंध एवं ब्लॉक स्तर से समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, समस्त बी.पी.एम. व बी.सी.एम. उपस्थित रहे।