No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

निराश्रित भवन में वृद्धजनों एवं मूक बधिरों बच्चों के बीच मनाया गया सिंधिया का

भिंड : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन निराश्रित भवन में निवासरत वृद्धिजनों एवं मूक बधिरों बच्चों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृद्धजनों एवं मूक बधिरों बच्चों को अंकुरित चने के पैकेट,बिस्किट एवं मिष्ठान का वितरण किया एवं मूक बधिरों बच्चों द्वारा केक कटवाकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया का जन्मदिन मनाया।
इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं युवा नेता आशीष बौहरे द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लाखों करोड़ों युवाओं के प्रेरणा स्रोत है एवं सच्चे जननायक है,राजनीति को जन सेवा का माध्यम मानकर सदैव प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जन सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। सिंधिया ने सदैव चंबल संभाग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सदैव युवाओं को बढ़ाने का कार्य किया है, समाज के हर वंचित वर्ग को लाभ दिलाना ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया का लक्ष्य है और सिंधिया ने ग्वालियर चंबल संभाग में विकास की कई सौगात दी है।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,मंडल उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी,युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री अनिल कोरकू,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी विष्णु शर्मा,सौरभ बौहरे,गिर्राज शर्मा,भोलू भदौरिया,राजा भदौरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button