No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने पच्चीस ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा को गंभीरता से नहीं लेने पर हुई कार्रवाई,

कलेक्टर ने पच्चीस ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किए।

भिण्ड 31 दिसम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर 25 ग्राम पंचायत के सचिवों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।

कलेक्टर ने जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम पंचायत ऊमरी सचिव  सचिन तिवारी, ग्राम पंचायत बिलाव सचिव  शिव सिंह यादव, जनपद पंचायत गोहद के ग्राम पंचायत बरौना सचिव रामकिशोर शर्मा, ग्राम पंचायत खनेता सचिव महेश सिंह तोमर, ग्राम पंचायत सर्वा सचिव नवीन शर्मा, ग्राम पंचायत बिरखडी सचिव अनिल शर्मा, जनपद पंचायत रौन के ग्राम पंचायत बौहरा सचिव निरपत सिंह, ग्राम पंचायत अचलपुरा सचिव संजू सिंह, ग्राम पंचायत परसाला सचिव  योगेन्द्र सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत पचोखरा सचिव  हरी सिंह, ग्राम पंचायत मानगढ़ सचिव  विजयपाल सिंह, ग्राम पंचायत इंदुर्खी सचिव अखिलेश नरवरिया, जनपद पंचायत अटेर के ग्राम पंचायत स्यावली सचिव विश्वनाथ यादव, ग्राम पंचायत विण्डवा सचिव प्रिंसी चौबे, ग्राम पंचायत खिपौना सचिव रामवीर सिंह भदौरिया, ग्राम पंचायत खड़ीत सचिव उपेन्द्र सिंह भदौरिया, ग्राम पंचायत कनैरा सचिव रामानंद शर्मा, ग्राम पंचायत घिनौची बलराम नरवरिया, ग्राम पंचायत दुल्हागन सचिव दशरथ सिंह यादव, ग्राम पंचायत चोम्हो सचिव वेदपाल सिंह भदौरिया, जनपद पंचायत लहार के ग्राम पंचायत ररी शिकारपुरा सचिव अरुण कटारे, ग्राम पंचायत जगनपुरा सचिव राजेन्द्र रजक, जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम पंचायत श्यामपुरा सचिव भगवान सिंह नरवरिया, ग्राम पंचायत पचैरा गोरमी सचिव लाल सिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत बरहद बृजकिशोर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि वर्तमान में भारत सरकार की महत्वकांक्षी यात्रा “विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा” संचालित है। उक्त यात्रा की प्रगति की प्रतिदिन राज्य शासन द्वारा मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है।
ग्राम पंचायत अन्तर्गत संचालित शिविरो में कम उपस्थिति रही है, जिससे आमजन को उक्त यात्रा का आशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे कि यह सिद्ध होता है कि आपके द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत में योजना का प्रचार प्रसार नहीं किया गया, जिससे कि आमजन विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तत्काल सेवा का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं,
इससे आपकी कार्य के प्रति उदासीनता झलकती है एवं न ही आपके द्वारा वरिष्ठों को समय-समय पर अवगत कराया गया।
जबकि इस संबंध में टी.एल. बैठक तथा समीक्षा बैठकों में निर्देश भी दिये गये हैं।
आपका उक्त कृत्य अनुशासन हीनता का द्योतक है अपने कर्तव्य के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुख्यता का परिचायक है।
अतः इस संबंध में आप अपना जबाव नोटिस प्राप्ति के 03 दिवस में प्रस्तुत करें, कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।

a

Related Articles

Back to top button