No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले की नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन योजना तैयार रखी जाए – कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव।

जिले की नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन योजना तैयार रखी जाए – कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव।

*आपात स्थिति में गृह विभाग एवं शासन के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना सुनिश्चित करें – पुलिस अधीक्षक*

*नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध ने बैठक आयोजित*

नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारी के संबंध में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीएम लहार विजय यादव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीएम अटेर अंकुर रवि गुप्ता, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने हेतु सुव्यवस्थित राहत एवं बचाव योजना पूर्व से तैयार रखी जाए। इसमें अग्निशमन एवं रेस्क्यू टीमों की तत्परता, घटनाओं की स्थिति में तत्काल बचाव कार्यवाही एवं प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिले की आपदा प्रबंधन एवं आंतरिक सुरक्षा व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण तैयारी रखी जाए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आपदा की स्थिति में अग्रिम पंक्ति का सबसे महत्वपूर्ण विभाग बताते हुए निर्देश दिए कि चिकित्सा सुविधाओं की पूरी समीक्षा कर लें।
उन्होंने कहा कि स्टाफ, चिकित्सकीय उपकरणों एवं जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिले में अस्थाई चिकित्सालय चिन्हित करने, पर्याप्त संख्या में फर्स्ट एड किट्स तैयार रखने, पर्याप्त एम्बुलेंस व्यवस्था, फोल्डिंग स्ट्रक्चर रखने निर्देश दिए, जिससे आपातकालीन स्थिति में त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य अमला एवं आवश्यक मशीनों का भी आकलन कर ले।
उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप राहत एवं बचाव कार्यों के लिए समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले में मुख्य स्थल चयनित कर सायरन लगाने निर्देश दिए ताकि आपात स्थिति में सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि सायरन पर मिले संकेतों का पालन करने के लिये शहरवासियों को जागरूक भी किया जाए। जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को समझाएं कि किसी प्रकार का पैनिक (घबराहट) न लाएँ, यह सभी व्यवस्थायें एहतियात बतौर की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने अधिकारियों को एहतियात बतौर पुख्ता व्यवस्थायें करने निर्देशित कर कहा कि आपात स्थिति में गृह विभाग एवं शासन के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध जेसीबी, गैस कटर व अन्य मशीनरी को सूचीबद्ध कर तैयार रखा जाए।
उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में बचाव दल का मौके पर पहुँचने में रिस्पाँस टाइम कम से कम हो।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी रैंडम तरीके से चैकिंग करें। रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज सभी जगहों पर मैटल डिटेक्टर के साथ चैकिंग करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ यादव ने कहा कि जिले के सभी सिम वेंडर्स को सूचीबद्ध कर उन्हें सिम खरीदने वालों का रजिस्टर मेंटेन करने निर्देशित करें।
उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे सभी इच्छुक रक्तदान करने वालों को उनके नाम और ब्लड ग्रुप के साथ सूचीबद्ध किया जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों से आपात स्थिति से निपटने के लिये बनाई जा रही रणनीति के संबंध में उपयोगी सुझाव लिए गए।

a

Related Articles

Back to top button