No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

स्वरोजगार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,50 लाख के लोन से शुरू कर सकते है अपना व्यवसाय।

स्वरोजगार हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित,50 लाख के लोन से शुरू कर सकते है अपना व्यवसाय।

ग्रामीण क्षेत्र में मेनिफैक्चरिंग यूनिट पर 35 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा।

भिण्ड 09 जनवरी 2024/ खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के राज्य कार्यालय भोपाल द्वारा प्रायोजित मुरैना जिला खादी एवं ग्रामोद्योग संघ मुरैना के सहयोग से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लहार रोड भिण्ड में किया गया।
उक्त योजना में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंको के माध्यम से विनिर्माण क्षेत्रो के लिए 50 लाख रू एवं सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख रूपये की कार्य योजना स्वीकृत की जाती है। इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उक्त शिविर में जानकारी प्रदान करने हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग भोपाल से सुन्दरपाल, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम, सेडमेप भिण्ड से अश्वनी शर्मा, आईटीआई प्राचार्य योगेश शर्मा ने अपने अपने विचार एवं उपस्थित छात्रों तथा अन्य प्रतिभागियों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संचालन मुरैना जिला खादी एवं ग्रामोद्योग संघ गजेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button