No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में जन्मी 28 नवजात बालिकाओं का किट देकर किया सम्मान।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में जन्मी 28 नवजात बालिकाओं का किट देकर किया सम्मान।

भिण्ड 12 जनवरी 2024/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज जिला अस्पताल भिण्ड में जन्मी नवजात बालिकाओं से मिलकर उनका स्वागत किया और स्वागत स्वरुप बालिकाओं को बेबी किट देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने नवजात बालिकाओं की माता और परिजनों से भी मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।

जिला अस्पताल में कल जन्मी 28 नवजात बालिकाओं का सम्मान किया गया।
भिण्ड जिले का लिंगानुपात कम होने के कारण राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा लिंगानुपात बढ़ाए जाने हेतु विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा की गई इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से बालिकाओं के लिए सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में सहयोग प्रदान करेगी।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिला अंतर्गत केवल महिला एवं बाल विकास विभाग अपितु संपूर्ण जिला प्रशासन महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जिले में प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि वह महिलाओं और बच्चियों के लिए सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने जिले वासियों से आवाह्न कर कहा कि बालिका का जन्म होने पर बालिका जन्म उत्सव उत्साह के साथ मनाया जाए।

राज्य शासन द्वारा 15 जनवरी 2024 तक महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत् जिला अंतर्गत महिला सशक्तिकरण के संबंध में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत आज बालिकाओं का सम्मान कार्यक्रम स्कूलों एवं बाल देखरेख संस्थाओं में भी आयोजित किया गया, जिसमें गुड टच बेड टच की बच्चों को जानकारी दी गई।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  संजय जैन, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल और अन्य महिला बाल विकास विभाग का स्टाफ, जिला अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।

a

Related Articles

Back to top button