No Slide Found In Slider.
Breaking News

मैरिज गार्डन का चौकीदार निकला हलवाई का हत्यारा, देहात पुलिस ने एसपी के निर्देशन में किया खुलासा।

05 दिन पूर्व हुये अंधेकत्ल का हुआ खुलासा। हत्या को दुर्घटना में बदलने का किया था प्रयास।

घटना घटित करने वाले गार्डन चौकीदार व संचालक गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरी प्रदीप सोनी के नेतृत्व में अंधे कत्ल का खुलासा कर हत्या कर शव को सडक नहर के किनारे फेंकन वाले दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला- दिनांक 10.01.24 प्रातः विरधनपुरा नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। अज्ञात शव की शिनाख्तगी हेतु सूचना शहर में कर दी गयी। मृतक के रोड किनारे मिले शव को मृतक के परिजन वाहन दुर्घटना मानकर चल रहे थे तथा उनके द्वारा किसी पर कोई शंका होना नहीं बताया गया। किन्तु पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के निर्देशन में आकस्मिक दुर्घटना की जांच सूक्ष्मता से एवं दुर्घटना को भी घटना मानकर घटना की जांच सूक्ष्मता एवं घटना की परिस्थितिओं को दृष्टिगत करने के निर्देश दिये गये।

जांच विवरण-विवेचना के दौरान दिनांक 09.01.24 व 10.01.24 की रात्रि घटना स्थल और शहर के समीप सीसीटीवी फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि रात्रि में एक कार भिण्ड शहर से घटनास्थल के पास जाती दिखी तथा इसी आधार पर आगे की कडियों को जोडा गया। जांच एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मृतक बसन्त उर्फ पुच्ची जैन की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की जाकर साक्ष्य छुपाने की उददेश्य से कार में शव को रखकर विरधनपुरा नहर के किनारे फेंक दिया था। मामले में मृतक के परिजनों से काफी पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अन्तिम बार चौधरी मांगलिक भवन भिण्ड में देखना बताया। चौधरी मांगलिक भवन व उसके चौकीदार से बारीकी से पूछताछ की गयी तो उन दोनों ने सारा सच उगल दिया और मृतक बसन्त उर्फ पुच्ची जैन की हत्या कर शव व को नहर के किनारे फेंकना स्वीकार किया।

ऐसे रची साजिश-आरोपी के मृतक बसन्त उर्फ पुच्ची जैन हलवाई का काम करता था जो पिछले दो दिनों से चौधरी मांगलिक भवन में रूका था बसन्त उर्फ पुच्ची जैन की शादी नहीं हुयी थी जिस कारण वह अपने घर कम जाता था तथा हलवाई का काम करके वहीं खाना खाकर सो जाता था। दिनांक 08 व 09 जनवरी की रात्रि बसन्त उर्फ पुच्ची जैन चौधरी गार्डन के चौकीदार के साथ सो गया था। मृतक बसन्त उर्फ पुच्ची जैन बार-बार कमरे के अन्दर बाहर जा रहा था जिससे तंग आकर चौकीदार ने मृतक पुच्ची जैन का सिर दीवार में मार दिया सुबह देखा तो मृतक पुच्ची जैन मृत अवस्था में मिला। उक्त घटना चौकीदार ने चौधरी मांगलिक भवन के संचालक को बताई संचालक ग्वालियर में होने से वापस भिण्ड आया और चौकीदार व संचालक ने मृतक पुच्ची जैन का शव रात्रि में अपनी कार में रखकर विरधनपुरा की नहर के किनारे फेंक दिया। चौकीदार द्वारा पुच्ची जैन की हत्या की गयी एवं संचालक के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया गया। उक्त दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार, निरी प्रदीप सोनी, निरी दीपेन्द्र यादव, उनि विजय शिवहरे, उनि लक्ष्मण किशोर गुबरेले, उनि नागेश शर्मा, सउनि सत्यवीर सिंह प्रआर सोनेन्द्र राजावत, गुरूदास सोही, सतेन्द्र सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश आर सन्दीप राजावत, सुभाष तोमर, भूपेन्द्र राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, आनन्द दीक्षित, राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button