No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की।

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की।

समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम राजकुमार खत्री, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से समीक्षा की।
उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा कर कहा कि सभी विभाग प्रमुख लंबित सभी शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। आम जन की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें।
उन्होंने जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर समीक्षा करें और आम जन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निराकरण कराएं।
उन्होंने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर फाइल बंद कराएं।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्यवाही के कोई भी शिकायत लम्बित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के पास कम शिकायत हैं वो उनका संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर पेंडेंसी क्लियर करें। जिन विभागों के पास अधिक शिकायतें हैं, वे ज्यादा से ज्यादा निराकरण कर स्थिति संतोषजनक करें।
उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मण्डल म०प्र० भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी वार्षिक परीक्षा वर्ष 2024 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर परीक्षा को सफलता पूर्वक संपादित कराने हेतु प्राप्त गाइडलाइन एवं दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button