Breaking News
कलेक्टर की अध्यक्षता में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक संपन्न।

कलेक्टर की अध्यक्षता में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक संपन्न।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का अंतिम प्रकाशन के संबंध में बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में किया गया है।




