भूतपूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों द्वारा तीन अहम मुद्दों को लेकर हुई प्रेसवार्ता।

भूतपूर्व सैनिकों एवं समाजसेवियों द्वारा तीन अहम मुद्दों को लेकर हुई प्रेसवार्ता।
1. अमर शहीद पवन भदौरिया के परिवार को सरकार द्वारा उचित सम्मान परिवार को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ की सम्मान राशि जल्द दी जाये, इस घड़ी में मुख्यमंत्री परिवार जन से बात कर उनकी बात सुनें, इस मुद्दे को लेकर भिण्ड के भूतपूर्व सैनिकों, समाजसेवियों द्वारा 19 मार्च को मुख्यमंत्री के नाम भिण्ड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेश तोमर, सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने अपनी बात रखी ।
2. इसी क्रम में सभी की सहमति से प्रेस कॉन्फ्रेन्स में सुनील फौजी द्वारा 01 मार्च को भिण्ड ग्वालियर हाईवे सिक्स लेन की मांग को लेकर भिण्ड कलेक्ट्रेट में सभी समाजसेवियों एवं भूतपूर्व सैनिकों व कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा, जिसको लेकर सूबेदार मेजर सुरेश सिंह तोमर रिटायर्ड, केप्टन राकेश सिंह कुशवाह, सूबेदार मेजर शिवबहादुर भदौरिया, शुभम पचौरी समाजसेवी, पूर्व फौजी महेश करारिया, रॉकी तोमर, वीरेन्द्र वर्मा, अरविन्द शर्मा पत्रकार, सोनू शर्मा गोहद, अशोक सिंह भदौरिया फौजी, राहुल गुर्जर अरविन्द सिंह पड़ौरा सरपंच, राजीव दीक्षित, अभिलाख सिंह कुशवाह, विनोद थापक चन्दूपुरा, राजेश शर्मा ऐतहार, केप्टन के सी. शर्मा, धर्मेन्द फौजी सर्वा, मुकेश सुहांस, बहादुर फौजी, गुलशन भदौरिया, एडवोकेट सौम्या शर्मा, जयदीप फौजी सरकार दिनेश बौद्ध, विक्रान्त जारौलिया, अवनीश पाराशर, बिल्लू यादव नरीपुरा, ओमप्रकाश कांकर चौकी, पुखराज भटेले, रमेशबाबू चौधरी सेमरपुरा, संजीव बरूआ दबोहा इत्यादि सदस्यों की समिति बनाई।
3. 14 फरवरी को पुलवामा के अमर शहीदों की याद में पावई से लेकर भिण्ड स्मारक तक शौर्य यात्रा निकाली जायेगी, यात्रा पावई से 11 बजे सुबह शुरू होगी, यह जानकारी भी प्रेस वार्ता में दी गई।




