No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पांच दिवसीय निरूशुल्क डिजिटल मार्केटिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण।

पांच दिवसीय निरूशुल्क डिजिटल मार्केटिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण।

उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमेप) एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एम.एस.एम.ई) विभाग भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित पांच दिवसीय निरूशुल्क प्रबंधन विकास पर आधारित डिजिटल मार्केटिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण पर युवाओं हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नव उद्यमी एवं भावी उद्यमी भाग ले सकते है। प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु निर्धारित योग्यता निम्नांनुसार है- आवेदक 10वीं उत्तीर्ण, उद्यम आधार पंजीयन, आधारकार्ड, न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। पंजीयन की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2024 नियत है। अधिक जानकारी के लिए सेडमेप कार्यालय / जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड से प्राप्त की जा सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग एवं खाद्य प्रसंस्करण पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदाय किया जावेगा। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को एमएसएमई भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जावेगा। उक्त आशय की जानकारी सेडमेप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा दी गई।

a

Related Articles

Back to top button