ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने आयोग के निर्देशों का पालन करते हुये आम निर्वाचन से संबंधित अभिलेखों का विनष्टीकरण किए जाने हेतु जारी किया इश्तहार।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने सर्व साधारण को सूचित कर कहा है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग का आदेश दिनांक 12 अप्रैल 1996 एवं आदेश दिनांक 20 फरवरी 1996 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022-23 के संबंध में लंबित याचिकाओं/शिकायतों को छोड़कर शेष अभिलेखों का आयोग के निर्देशों को पालन करते हुये विनष्टीकरण किया जाना है।
उक्त विनष्टीकरण कार्य में जिस किसी को कोई भी आपत्ति हो तो वह इस इश्तहार जारी होने के दिनांक से नियत दिनांक 22 जनवरी 2025 तक के पूर्व कार्यालय स्थानीय निर्वाचन भिण्ड (म0प्र0) में अथवा शैलेन्द्र बिसारिया मोबा. नं. 9893187053 को लिखित रूप में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्धारित अवधि के पश्चात आपत्ति पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जावेगा।




