No Slide Found In Slider.
शिक्षा

मंत्री राकेश शुक्ला ने एकीकृत शासकीय हाईस्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया,सेवा निवृत शिक्षकों का किया सम्मान।

सदाचार और अनुशासन छात्र जीवन में आवश्यक – मंत्री राकेश शुक्ला।

मंत्री राकेश शुक्ला ने एकीकृत शासकीय हाईस्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया।

सेवा निवृत शिक्षकों का किया सम्मान।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्री राकेश शुक्ला ने विकासखण्ड मेहगांव में एकीकृत शासकीय हाईस्कूल के नवीन भवन का लोकार्पण किया। साथ ही सेवा निवृत शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होकर शिक्षकों को पुष्पहार पहनाकर एवं शाल और श्रीफल भेंटकर कर सम्मान किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  राकेश शुक्ला ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि “आप मेहनत करेंगे तो आगे बढ़ेंगे“ अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। उन्होंने सदाचार तथा अनुशासन को छात्र जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए कहा है, कि इन गुणों को अपने व्यवहारिक जीवन में शामिल करें।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि जिस विद्यालय में मैंने शिक्षा प्राप्त की आज उसी विद्यालय में मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुआ हूं यह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर अध्यन करें और पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ें, आपको शिक्षा के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी उसकी पूर्ति यथा संभव पूर्ण की जाऐगी।
उन्होंने कहा कि खेल एवं प्रतियोगिता बच्चों के अंदर उमंग एवं उत्साह का वर्धन करती है। साथ ही प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। प्यारे बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो भविष्य की अपार संभावनायें समेटे हुए हैं। बच्चों के खेल कूद के सामान की उपलब्धता होगी। जिससे अपने जिले के बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन कर देश में अपने जिले का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने बच्चों से कहा कि आपकी उम्र छोटी जरूर है लेकिन उड़ने के लिए बहुत ऊंचा खुला आसमान भी है। आप सभी पूरे मनोयोग से पढ़ाई एवं अपनी कला का प्रदर्शन करें अन्य सभी की चिंता सरकार कर रही है। आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी हैं।

a

Related Articles

Back to top button