No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जिले की 2 लाख 77 हजार 646 लाड़ली बहनों एवं 3 हजार 683 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को राशि अंतरित हुई।

मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना अंतर्गत दसवीं किस्त की राशि का हुआ अंतरण।
जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष और एनआईसी कक्ष में हुआ आयोजित जिले की 2 लाख 77 हजार 646 लाड़ली बहनों एवं 3 हजार 683 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को राशि अंतरित हुई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एवं विक्रमोत्सव का शुभारंभ तथा लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ की राशि एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को 85 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। जिला भिण्ड अंतर्गत 2 लाख 77 हजार 646 लाड़ली बहनों को 1250 के मान से 33 करोड़ 84 लाख 91 हजार 900 की राशि अंतरित की गई। साथ ही भिण्ड जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत अध्ययनरत कक्षा 6वीं में 2 हजार, कक्षा 9वीं में 4 हजार, कक्षा 11वीं एवं 12वीं में 6-6 हजार, के मान से कुल 3 हजार 683 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति भुगतान हेतु कुल 1 करोड़ 29 लाख 30 हजार की राशि अंतरित की गई।
शासन से प्राप्त निर्देशानुसार लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम भिण्ड जिला अंतर्गत सभी विकास खण्डों, नगरी निकायों, आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में जिला अंतर्गत समस्त लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को सुना एवं देखा गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी  संजय जैन सहित जिले की लाड़ली बहनों के द्वारा उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
उक्त कार्यक्रम पूर्व सभी लाड़ली बहनों को कार्यक्रमों में आने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये के मान से राशि अंतरण होने से सभी लाड़ली बहनों में उत्साह देखा गया और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

a

Related Articles

Back to top button