No Slide Found In Slider.
धर्म

महाशिवरात्रि पर्व की देश में धूम,सुरक्षा को लेकर एसपी ने की चाक-चौबंद व्यवस्था।

 

महाशिवरात्रि पर्व की भिंड जिलेभर में धूम।सुरक्षा को लेकर एसपी ने की चाक-चौबंद व्यवस्था।

मंदिरों को महाशिवरात्रि पर सजाया गया।

कांवरियों की सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने बड़े वाहनों पर लगाया प्रतिबंध।

देश भर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम दिखाई दे रही है। बात करें भिंड जिले की तो यहां पर भी शिव मंदिरों पर सजावट की गई है। बता दें कि भिंड के बन खंडेश्वर मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों पर हजारों की तादात में भक्त कांवर लेकर पहुंचते हैं और जल चढ़ाते हैं। वहीं भिंड में 15 वीं बार शिव बारात निकाली जाएगी, जिसमें हजारों भक्त शामिल होंगे। प्रत्येक शिव मंदिरों को फूलमालाओं एवं लाइटिंग से सजाया गया है, जगह-जगह कांवरियों को स्वल्पाहार कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी डॉ असित यादव ने कहा है कि सुरक्षा को लेकर जिले के सभी शिव मंदिरों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, वहीं कांवरियों की सड़क सुरक्षा को लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बड़े वाहनों पर प्रतिबंध भी लगाया है। भिंड जिले में चारों तरफ महाशिवरात्रि पर पर भगवान भोलेनाथ की धूम दिखाई दे रही है हर जगह बम बम भोले की गूंज सुनाई रही हैं।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button