गोहद चौराहा पुलिस ने अवैध हथियार एवं जिंदा राउंड सहित आरोपी को पकड़ा।

पुलिस थाना गोहद चौराहा जिला भिण्ड के व्दारा अवैध हथियार व जिन्दा राउण्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया।
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को द्रष्टिगत रखते हुये चुनाव को निर्विघ्न व निश्वपक्ष रुप से संपन्न् कराने हेतू पुलिस अधीक्षक भिण्ड डाँ. असित यादव तथा संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एंव एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अवैध हथियारो की धरपकड के पालन मे दिनांक 18.03.24 को आरोपी से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 18.03.24 को मुखविर व्दारा सुचाना प्राप्त हुई की पिपाहडी रोड कनी पुरा मोड पर वारदात की नियत से एक व्यक्ति अवैध हथियार ले कर खडा है। उक्त मुखविर की सुचना विश्वसनीय होने से मुखविर व्दारा बताये स्थान पिपाहडी रोड कनी पुरा मोड पहुंचें तो एक व्यक्ति मुखविर के व्दारा बताये हुलिये का खडा दिखा जो पुलिस को देख कर भागने लगा उक्त व्यक्ति को पुलिस फोर्स व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड कुल कीमती 3500 रु की जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय कार्य – निरीक्षक बृजेन्द्र सिहं सेंगर थाना प्रभारी गोहद चौराहा, उनि रामनिवास प्रआर 96 शिवराम सिहं, आर. 1161 भानू तोमर, आर. 1211 सतीश सैनिक 226 मनीराम, सैनिक 34 रविपाल की सराहनीय भूमिका रही।




