कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शास. उत्कृ. उ.मा.वि. एवं तहसील कार्यालय अटेर का किया निरीक्षण।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शास. उत्कृ. उ.मा.वि. एवं तहसील कार्यालय अटेर का किया निरीक्षण।
कलेक्टर भिण्ड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अटेर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं, दवाइयों की उपलब्धता, ओपीडी कक्ष, पोषण पुनर्वास कक्ष, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और उपलब्ध संसाधनों आदि की जाँच की एवं बीएमओ अटेर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अटेर का निरीक्षण कर शिक्षा के स्तर का जायजा लिया। साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की उपस्थिति, और विद्यालय की साफ-सफाई का जायजा लिया एवं विद्यालय प्राचार्य को आवश्यक निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय अटेर का निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्था, कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड ऑपरेशन, साफ-सफाई और सुविधाओं का जायजा लिया। राजस्व प्रकरणों, रिकॉर्ड रूम, नकल शाखा, लोक सेवा केंद्र जैसी विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली और कार्य सुविधाओं का ध्यान रखने निर्देश दिए।
*एसआईआर प्रक्रिया के तहत कार्यों का किया निरीक्षण*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने विधानसभा क्षेत्र 09- अटेर में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में गणना पत्रकों के वितरण, बीएलओ द्वारा मतदाता सूची की मैपिंग एवं बीएलओ ऐप पर मार्किंग आदि कार्यों का जायजा लिया। बीएलओ द्वारा 2003 की मतदाता सूची एवं 2025 की मतदाता सूची से मैपिंग की प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही बीएलओ से समक्ष में गणना पत्रकों की बीएलओ ऐप पर डिस्ट्रीब्यूशन मार्किंग कराई और उनके द्वारा की गई मैपिंग की प्रगति की जानकारी ली तथा बीएलओ को निर्देश दिए कि कार्य में प्रगति बढ़ाएं। मतदाताओं से कहा कि सभी पात्र मतदाता अपने गणना प्रपत्र समय पर भरकर निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।




