जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड/मालनपुर को किया लायजनिंग आफीसर नियुक्त।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड/मालनपुर को किया लायजनिंग आफीसर नियुक्त।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड ने आदेश जारी कर कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल का पत्र दिनांक 14 नवम्बर 2025 के द्वारा Avinash Kumar (Mob. 9868911976), Pr. Secretary एवं Arun Kumar, ASO भारत निर्वाचन आयोग का दिनांक 18 नवम्बर 2025 को जिले का दौरा कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। आयोग के उक्त अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के साथ बैठक करेंगे, साथ ही बीएलओ के साथ संवाद तथा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।
आयोग के उक्त अधिकारियों के लिये अमित शर्मा, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड/मालनपुर मो. 7697499700 को लायजनिंग आफीसर नियुक्त कर निर्देशित किया जाता है कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर जिले में होने वाली बैठक के साथ-साथ क्षेत्र का दौरा कराना सुनिश्चित करें।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।




