मिशन शक्ति के तहत बाल दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।

मिशन शक्ति के तहत बाल दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।
कलेक्टर भिंड के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन तिवारी के निर्देशन में मिशन शक्ति के अपघटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत बाल दिवस के अवसर पर बालिका सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पीएम श्री कन्या विद्यालय गोहद में किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना, बाल संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार शर्मा, दीपेंद्र शर्मा, परियोजना गोहद की पर्यवेक्षक आभा श्रीवास्तव, ऋचा शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर भारद्वाज, एसआरएफ फाउंडेशन से कार्यक्रम अधिकारी चैन सिंह किरार, विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा सभी बालिकाओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आगे स्पष्ट किया गया कि बच्चे मुस्कुराते ही अच्छे लगते हैं आप सभी के चेहरे पर यह मुस्कान हमेशा बनी रहनी चाहिए, जीवन हर समय एक सा नहीं रहता हमें अपने आप को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों के लिए तैयार करना होगा, आप सभी अपनी रुचि एवं कौशल के अनुसार अपना अध्ययन जारी रखें। वर्तमान में बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सभी बालिकाओं को समझाइश देते हुए स्पष्ट किया गया कि हमारे जीवन की सभी अवस्था में सबसे महत्वपूर्ण किशोरावस्था होती है इसमें कुशल मार्गदर्शन एवं नियंत्रित जीवन शैली से हम अपने आगे के जीवन को सकारात्मक, सहज और सफल बना सकते हैं।
इसी क्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा बालिकाओं को पोक्सो कानून एवं साइबर क्राइम के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मिशन वात्सल्य एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी बताया गया, इसके अलावा साइबर के संबंध में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम की कोई भी घटना होने पर 1930 पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई। किसी भी झूठी फोटो, वीडियो मिक्स अथवा अन्य घटनाओं में डरें नहीं, अगर कोई परेशान करता है तो तत्काल साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें, सुरक्षित रहें निडर रहें और खुश रहें।कार्यक्रम में बाल संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार द्वारा शासन की मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना और स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में जानकारी दी गई। पर्यवेक्षक आभा श्रीवास्तव द्वारा भी स्पष्ट किया गया कि विकासखंड स्तर पर किसी योजना की जानकारी हेतु वह खंड स्तरीय कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्याम किशोर भारद्वाज द्वारा भी बालिकाओं से अपेक्षा रखी गई कि दी गई जानकारी का उपयोग में न केवल स्वयं के लिए अपितु उनके छोटे भाई बहन और उनके सहपाठी के लिए भी उपयुक्त रहेगी।




