ऊमरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को महज 8 घण्टे में किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी अधिया जप्त।

ऊमरी पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को महज 8 घण्टे में किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी अधिया जप्त।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार करने में ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर एवं उनकी पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 18/03/2024 को फरियादी फौजराम सिंह पुत्र भीकम जाटव निवासी ग्राम जुंगी सिंह का पुरा ने रिपोर्ट की कि दिनांक 17/03/2024 को रात्रि करीब 09.00 बजे घर के हिस्से बांट की बात को लेकर मेरे भतीजे ने मेरे लडके छोटू को जान से मारने की नियत से देशी अधिया से गोली मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी पर धारा 307,294 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 18/03/2024 को प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी अधिया व दो जिंदा राउण्ड तथा एक चला हुआ राउण्ड जप्त किया गया । आरोपी को ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
जप्त माल- एक अधिया 315 बोर, 02 जिंदा राउण्ड, 01 चला हुआ राउण्ड।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी छत्रपाल सिंह तोमर, उ.नि.सोहनीश तोमर, उ.नि.सोहनीश तोमर, नीतेन्द्र मावई, प्र.आर. आशीष तिवारी, राजवीर सिंह, आरक्षक राहुल तोमर, धर्मपाल परिहार, अतुल त्रिपाठी, रिन्कू पारासर, प्रताप रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




