No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

ऊमरी पुलिस ने एक 12 बोर की देशी अधिया व एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने एक 12 बोर की देशी अधिया व एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

 डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के दिशा-निर्देशन पर म.प्र. में अपराध पर नियंत्रण व कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सहायता के लिये म.प्र. पुलिस सक्रियतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सैना एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री कुमार सौरभ के मार्गदर्शन में नागरिकों की सुरक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये भिण्ड पुलिस निरंतर कार्यवाही कर रही है।इसी तारतम्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु सभी जिलों में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड दीपक तोमर के मार्ग दर्शन में अवैध आर्म्स, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम द्वारा एक आरोपी के कब्जे से एक 12 बोर की देशी अधिया व एक जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

दिनांक 01/04/2024 को इलाका भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम किन्नोठा में एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये कोई वारदात घटित करने की नियत से घूम रहा है सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकडा गया जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पेंट की बायीं तरफ एक 12 बोर की देशी अधिया व बेंट की बायीं जेब में एक 12 बोर का जिंदा राउण्ड मिला। उक्त व्यक्ति से अधिया व राउण्ड लायसेंस रखने का वैध लायसेंस चाहा गया तो अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त अधिया व राउण्ड को मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। स

जप्त मसरूकाः- 1-एक 12 बोर की देशी अधिया

2- एक 12 बोर का जिंदा राउण्ड

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक छत्रपाल सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक विनोद चौहान, रंजीत सिंह राजावत, मनोज सिंह राजावत, आरक्षक राहुल तोमर, महिला आरक्षक लक्ष्मी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button